पेशावर नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, राउरकेला: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पाकिस्तान के पेंशावर नरसंहार के

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 04:21 AM (IST)
पेशावर नरसंहार के खिलाफ कांग्रेस का कैंडल मार्च

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पाकिस्तान के पेंशावर नरसंहार के खिलाफ शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर आतंकवादियों की इस नारकीय घटना की कड़ी निंदा करने समेत हमले में मृत नौनिहालों की आत्मा की सद्गति के लिए प्रार्थना की गई।

इस परिप्रेक्ष्य में राउरकेला के ओल्ड टैक्सी स्टैंड में शोकसभा आयोजित करने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में कांग्रेस के नेता व कर्मियों समेत अंचल के युवा व छात्रों ने शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने आतंकवाद को पूरे विश्व के लिए खतरा बताया तथा इसे जड़ से मिटाने के लिए वैश्विक स्तर पर अभियान चलाने पर जोर दिया। जिला कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष गणेश प्रधान की अगुवाई में आयोजित कैंडल मार्च में रवि राय, बीरेन सेनापति, भगवान राउत, सुनील पटनायक, देवव्रत बिहारी, बिंदर सिंह, प्रभाती मिश्र, निरुपमा बलियारसिंह, इजाज अख्तर, प्रबोध दास, अमिय दास, प्रदीप बेहरा, मो. सज्जाद, मो. मोइउद्दीन, कान्हु विशोई, गुड्डू सोनार, विजय पुरोहित, रिंकू कलाल, शिबू दीप, बुलु दास, प्रफुल्ल प्रधान, शंकर अग्रवाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी