जिले भर में रही छठ की धूम

जागरण संवाददाता, राउरकेला: इस्पात नगरी राउरकेला समेत जिले भर में सूर्योपासना के महान पर्व छठ पूजा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 12:49 AM (IST)
जिले भर में रही छठ की धूम

जागरण संवाददाता, राउरकेला:

इस्पात नगरी राउरकेला समेत जिले भर में सूर्योपासना के महान पर्व छठ पूजा की धूम रही। जिसमें गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान करने समेत चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ।

सोमवार को नहाय-खाय, मंगलवार को खरना के बाद बुधवार की शाम जिले भर में नदी, तालाब समेत अन्य जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने अ‌र्घ्य प्रदान किया। जिसके बाद गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान करने के बाद इस पर्व का समापन हुआ। बीरमित्रपुर में दुलीचंद तालाब, लक्ष्मीनारायण सरोवर में छठव्रतियों ने डूबते व उगते सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान किया। यहां पर हिन्दु सेना के सदस्यों की ओर से सेवा कार्य किया गया। बंडामुंडा में उत्तम बस्ती, तिलकानगर, नेपाली बस्ती के तालाब, बिसरा में शिव मंदिर के पास छोटी नदी, तेतेरकेला कोयल नदी तथा संतोषपुर छोटी नदी में भी छठव्रतियों की भीड़ जुटी। सुंदरगढ़ में भी ईब नदी पर छठ पूजा के पावन अवसर पर डूबते व उगते सूर्य को अ‌र्घ्य प्रदान कर सूर्य देवता तथा छठ मैेया से अपनी-अपनी मन्नत पूरी करने की कामना की गई। उसी प्रकार बणई के ब्राह्मणी नदी, लहुणीपाड़ा के ठाकुर तालाब, केबलांग, विमलागढ़, बरसुआं आदि स्थानों पर भी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ छठ पूजा का आयोजन किया गया। इन सभी स्थानों पर भारी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ जुटी। छठ पूजा के पावन अवसर पर विभिन्न सेवाभावी संगठनों की ओर से छठव्रतियों की सेवा की गई।

chat bot
आपका साथी