रोटी, कपड़ा व मकान के लिए शिक्षा जरूरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय आदिवासी मामलों के

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 03:49 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:30 PM (IST)
रोटी, कपड़ा व मकान के लिए शिक्षा जरूरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

सेक्टर-21 स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में केन्द्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि रोटी कपड़ा व मकान व्यक्ति की मौलिक जरूरत थी पर वर्तमान समय में इसमें शिक्षा भी जुड़ गया है। शिक्षा मिलने से रोटी, कपड़ा व मकान की व्यवस्था खुद ब खुद हो जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव बुधवार को गुरुनानक पब्लिक स्कूल पहुंचे यहां स्कूल परिवार की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। 2003 में जुएल उरांव ने ही इस स्कूल की आधारशिला रखी थी। और नौ साल बाद यहां भव्य स्कूल तैयार हुआ है यहां दो हजार से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से खेल के लिए बड़ा मैदान व छात्रावास निर्माण के लिए जमीन देने का अनुरोध किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर गुरुद्वारा व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव हरदीप सिंह, अवतार सिंह, देवेन्द्र सिंह, राम सिंह, गुरमीत सिंह, दलजीत सिंह, जगदेव सिंह, इंद्ररजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नवजीत सिंह, सलाहकार दर्शन सिंह, स्वर्ण सिंह व जोरा सिंह के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सदस्य इसमें उपस्थित थे। अंत में नवजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी