इरम शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भद्रक जिले के बासुदेवपुर ब्लाक अंतर्गत इरम में भारत छोड़ो आंदोलन में शा

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 07:16 PM (IST)
इरम शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

भद्रक जिले के बासुदेवपुर ब्लाक अंतर्गत इरम में भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल निरीह लोगों पर 28 सितंबर 1942 में अंग्रेजों ने गोली चलाई थी जिसमें 29 लोग शहीद एवं 56 जख्मी हुए थे। इन महान शहीदों की स्मृति में धामरा संघ व बासुदेवपुर कल्याण परिषद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक दिलीप राय समेत अन्य लोगों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

धामरा संघ छेंड में रविवार शाम को आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में विधायक दिलीप राय समेत अन्य लोगो ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बासुदेवपुर जनकल्याण परिषद के सलाहकार अलेख चंद्र पलई ने शहीदों के देशप्रेम पर प्रकाश डाला। प्राध्यापिका डा.स्वर्णलता बल ने भी अपने क्षेत्र के महापुरुषों बे बलिदान पर अपने को गौरव होने की बात कही। बासुदेवपुर स्थित अटल बिहारी कालेज के ओडिया प्राध्यापक बसंत कुमार दास ने स्वाधीनता के इतिहास पर संक्षिप्त विवरण दिया। परिषद के अध्यक्ष रविनारायण महापात्र ने अतिथियों का स्वागत तथा सांस्कृतिक सचिव मनोरमा साहू व साथियों के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया। अंत में धामरा संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर परीडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी