लायंस क्लब शिविर में 210 का नेत्र जांच

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 03:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 07:06 PM (IST)
लायंस क्लब शिविर में 210 का नेत्र जांच

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास की ओर से सोमवार को गोपबंधुपाली स्थित दुर्गा मंडप में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें 210 लोगों की जांच की गई। इसमें 50 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये। मंगलवार को नेत्र अस्पताल सिविल टाउनशिप में शिविर लगाकर इनका आपरेशन किया जायेगा।

लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास की ओर से गोपबंधुपाली पुलिस चौकी परिसर में इस वर्ष का आठवां नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें 210 लोगों का इलाज किया गया। लायंस नेत्र अस्पताल के चिकित्सक डा. हेमंत एवं सिस्टर टोप्पो ने आंखों की जांच की। इसमें से 50 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये उन्हें 26 अगस्त मंगलवार को लायंस नेत्र अस्पताल में आयोजित शिविर में आकर आपरेशन कराने का परामर्श दिया गया जबकि अन्य लोगों को मुफ्त में दवा देकर आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में टिंबर कालोनी, रेलवे कालोनी, गोपबंधुपाली, मधुसूदनपाली आदि क्षेत्रों से मरीज पहुंचे। इस शिविर में अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सुरेश केजरीवाल, पूर्व पार्षद प्रमिला दास बतौर अतिथि उपस्थित थे। पूर्व अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने बताया कि क्लब का अगला नेत्र जांच शिविर मधुसूदनपाली में 30 अगस्त को लगाया जायेगा।

chat bot
आपका साथी