महिलायें अपने पैरों पर खड़ा हों

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 04:11 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:08 AM (IST)
महिलायें अपने पैरों पर खड़ा हों

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

व्यवसाय के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से अग्रसेन भवन में दो दिवसीय सावन तीज मेला का आयोजन किया गया। अंतिम दिन शनिवार को नगर विधायक दिलीप राय यहां पहुंचकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं उनसे अपने पैरों पर खड़ा होने का आह्वान किया। निर्धन युवतियों को प्रशिक्षण के लिए पांच सिलाई मशीन देने का भरोसा दिया।

हरियाली तीज एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की ओर से सावन के महीने में पहनी जाने वाली तरह तरह के परिधानों के साजो समान, राखी, खेलकूद व व्यंजन के 35 से अधिक स्टाल महिलाओं के द्वारा लगाये गये। इसमें रांची से वस्त्र एवं कृत्रिम जेवर के दो दिल्ली से कृत्रिम जेवर, जर्मन सिल्वर के दो, कोलकाता से कपड़े का एक, जमशेदपुर से कपड़े का स्टाल, राजगांगपुर व संबलपुर की महिलाओं ने राखी के स्टाल लगाये थे। इसमें महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। इसके आयोजन में जागृति की अध्यक्ष अन्नपूर्णा मारोठिया, उपाध्यक्ष नीरा जिंदल एवं संगीता अग्रवाल, सचिव सारिका मोदी, कोषाध्यक्ष मीना मित्तल, सह सचिव मृदुला मारोठिया, अनिता बरसुआंवाला, कार्यकारिणी सदस्य आशा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सुनीता मारोठिया, लिपिका अग्रवाल, नेहा डालमिया, सरिता अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, सुनीता मारोठिया, तीज मेला की संयोजिका सुनीता गुप्ता, सह संयोजिका रेखा अग्रवाल, मीना मित्तल एवं रक्षा अग्रवाल एवं पूरी कार्यकारिणी ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी