प्रकृति प्रेम का पर्व है सरहुल : एक्का

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 03:35 AM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:12 PM (IST)
प्रकृति प्रेम का पर्व है सरहुल : एक्का

जागरण संवाददाता, बीरमित्रपुर :

राजी पाड़हा व सातजुआड़ी पाड़हा की ओर से बीरमित्रपुर बारी मैदान में सरहुल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पाड़हा के पदाधिकारी रामचंद्र एक्का ने कहा कि सरहुल प्रकृति से प्रेम व आपसी भाईचारा का त्योहार है। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा व धरती की हरियाली को बनाये रखने सभी से आह्वान किया।

बारी मैदान में आयोजित समारोह में राजी पाड़हा के दीवान सुरेश उरांव, सम्मानित अतिथि रघुनाथ भगत व कुबा किंडो ने सरहुल पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। आरंभ में परंपरागत नाच गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। सरना स्थल पर अतिथियों ने सरहुल पूजा की एवं लोगों की सुख समृद्धि के लिए आराधना की। इस कार्यक्रम में रायबोगा, पुरनापानी, नुआगांव आदि क्षेत्र से लोग शामिल हुए। सभा के बाद भव्य शोभायात्रा निकाल कर चाइना टाउन, गोलबाजार, कोलदफाई, मंगललाल दफाई आदि की परिक्रमा कर वारी मैदान में पहुंचे। इस कार्यक्रम के आयोजन में बीरमित्रपुर के पूर्व नगरपाल किशोर कुजूर, रमेश एक्का, विक्रम केरकेटा, बारिया बेग, रथु उरांव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी