महाप्रभु के महाप्रसाद का मूल्य तय, 70 से 120 रुपये में मिलेगा

श्रीमंदिर प्रशासन ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ के महाप्रसाद का मूल्य तयकर भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 05:03 PM (IST)
महाप्रभु के महाप्रसाद का मूल्य तय, 70 से 120 रुपये में मिलेगा
महाप्रभु के महाप्रसाद का मूल्य तय, 70 से 120 रुपये में मिलेगा

जेएनएन, पुरी : श्रीमंदिर प्रशासन ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ के महाप्रसाद का मूल्य तयकर भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक प्रदीप कुमार महापात्र तथा सूपकार सेवकों के बीच हुई बैठक में तय किया गया है कि अब महाप्रभु के भक्तों को कम से कम दर में महाप्रसाद मुहैया करायी जाएगी। बैठक में महाप्रसाद का न्यूनतम मूल्य 70 रुपये से 80 रुपये तथा अधिकतम 120 रुपये तक तय किया गया है। श्रीमंदिर प्रशासन ने उम्मीद जतायी है कि इस दर से अब हर वर्ग के लोग महाप्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ ही महाप्रसाद बिक्री के लिए आनंद बाजार में सूपकारों के लिए 40 नए शेड बनाए जाएंगे जहां से भक्तों को न्यूनतम दर में महाप्रसाद प्राप्त हो सकेगा। बैठक में महाप्रसाद के निर्धारित मूल्य के प्रचार-प्रसार के लिए आनंद बाजार, श्रीमंदिर के चारों द्वारों के साथ-साथ 22 पाहच (सीढ़ी) में बैनर लगाने का भी निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के महाप्रसाद को मनमाने मूल्य पर बेचा जाता था, इस कारण कई भक्त चाहकर भी महाप्रसाद सेवन नहीं कर पाते थे।

chat bot
आपका साथी