पुरी में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित

By Edited By: Publish:Thu, 25 Oct 2012 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2012 02:16 PM (IST)
पुरी में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित

पुरी : हरचंडी शाही की नागार्जुन कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हो गया। उद्घाटन राज्य पर्यटन मंत्री महेश्वर महंती ने किया था। समापन समारोह में जमींदार रमारमण खुंटिया बतौर मुख्य अतिथि और पूर्व नगरपाल सुरेंद्र नाथ दास सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गदाधर प्रतिहारी की अध्यक्षता में हुए समापन उत्सव में वरिष्ठ सेवायत रवींद्र नाथ प्रतिहारी ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया। अतिथियों ने कमेटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा संव‌र्द्धन की सराहना की। समापन समारोह में शाम को चित्ताकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें गुरु नारायण पांडे के निर्देशन में ओडिशी नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भजन-नृत्य रहा। पुरी डांस एकेडमी के कलाकारों ने भजन और नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्ठान के अध्यक्ष वीरेंद्र नारायण गोच्छिकार संपादक, विश्वनाथ खुंटिया, उमाशंकर प्रतिहारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी