पुरी में बीजद ने लहराया परचम

By Edited By: Publish:Tue, 14 Feb 2012 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2012 07:30 PM (IST)
पुरी में बीजद ने लहराया परचम

पुरी, जागरण संवाददाता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुरी सदर, ब्रह्मंागिरी व सत्यवादी चुनाव मण्डली में बीजू जनता दल के करीब सभी जगहों पर विजय हासिल करने का समाचार है। इस तीन चुनाव मण्डली में बीजद के विजय घोष से इसके मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस से पराजित हुए है। पुरी सदर ब्लाक अन्तर्गत 25, 26 और 27 तीनों जिला परिषद जोन में बीजद ने कब्जा किया है। 25 नंबर जोन में बीजद उम्मीदवार मोनाली मिश्र अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 5500 से ज्यादा वोट के अन्तराल से विजयी होने का समाचार है। 26 नंबर जोन में पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष दीवाकर पात्र ने जीत हासिल की है। 27 नंबर जिला परिषद जोन में पुर्व जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष शंकर परिड़ा के पराजित होने का समाचार है। इस जोन से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष स्वांई 3500 से ज्यादा वोट के अंतराल से श्री परिड़ा को हराने की खबर मिली है। सोमवार के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का वोट संपन्न हुआ था। शांति श्रृंखला के साथ मतदान खत्म हुआ है। मध्याह्नं 12 बजे तक मतदान चला था। पंचायत कार्यालय में उपजिलाधीश और चुनाव पर्यवेक्षक के निगरानी में वोट गिनती की गई थी। प्रथम पर्याय मतदान के समय अनियमितता के कारण 31 बूथ में आगामी 19 तारीख को पुन:मतदान होगा। पिपिली और डेलांग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अपनाई जाएगी। विभिन्न संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों में वोट के बाद बक्से को सदर ब्लाक कार्यालय लाकर गणना की जाएगी। द्वितीय पर्याय चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है। सत्यवादी चुनवा क्षेत्र में तीन जिला परिषद जोन से बीजद उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद है। 31 नंबर जोन से सूरथ विश्वाल, 32 नंबर जोन से सच्ची बराल तथा 33 नंबर जोन से शास्वती पात्र के चुनाव जीतने का समाचार है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी