पुरी में बंद के दौरान तोड़फोड़, एफआइआर

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jan 2014 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2014 04:17 AM (IST)
पुरी में बंद के दौरान तोड़फोड़,  एफआइआर

पुरी : प्रदेश कांग्रेस द्वारा आहूत बंद के दौरान नगर निकाय कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने का समाचार है। पता चला कि पुलिस ने इसको लेकर कुछ लोगों पर एफआइआर भी दर्ज की है। इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरत चन्द्र रथ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओें ने सुबह ट्रेन, बस, न्यायालय व विभिन्न कार्यालयों को बंद करवा दिया। पुरी में छोटी दुकानों के अलावा सभी दुकानें व बाजार बंद रहे। दिन के 11 बजे तक किसी भी रेलगाड़ी ने प्लेटफार्म नहींछोड़ा था। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म पर नारेबाजी किए। कार्यकर्ताओं ने बीजद सरकार के खिलाफ नारेबाजी किए। उसी तरह सरकारी तथा गैरसरकारी बस भी बंद रहे। तीर्थयात्री व पयर्टक बस स्टैण्ड पर जमा देखे गए। कांग्रेस के कुछ कार्यकताओं ने पौर संस्था के अन्दर घुसकर तथा सदर ब्लाक कार्यालय, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जाकर तोड़फोड़़ करने का भी समाचार मिला है। सभी कार्यालयों में अधिकारी अनुपस्थित रहे। पुलिस भी बंद के दौरान तैनात नहीं किए गए थे। सरकारी अधिकारी व जिला पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण विभिन्न सरकार दफ्तरों में कांग्रेस कर्मी राष्ट्रीय संपत्ति को नष्ट करने का समाचार है। दिन के दो बजे तक पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। पौर संस्था के निर्वाही अधिकारी राजेन्द्र पटनायक ने इस संबन्ध में टाउन थाना में एफआईआर दर्ज किया है। नगरपाल जयंत कुमार षडंगी ने घटना की निंदा की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी