फिटजी भुवनेश्वर व कटक छात्रों की सफलता

भुवनेश्वर : आइआइटी व अन्य इंजीनिय¨रग प्रवेश परीक्षा फीटजी ने प्रतिस्पर्धा क्षेत्र में एक बार फिर

By Edited By: Publish:Sat, 24 Dec 2016 01:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Dec 2016 01:26 PM (IST)
फिटजी भुवनेश्वर व कटक छात्रों की सफलता

भुवनेश्वर : आइआइटी व अन्य इंजीनिय¨रग प्रवेश परीक्षा फीटजी ने प्रतिस्पर्धा क्षेत्र में एक बार फिर खुद को साबित कर दिखाया है। जेईई व फीटजी ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आरएमओ) 2016-17 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त किया है। ओडिशा क्षेत्र से कुल 35 छात्रों का इसमें चयन हुआ, जिनमें 20 छात्र फीटजी भुवनेश्वर व कटक केन्द्र से हैं। फीटजी भुवनेश्वर सेंटर के प्रमुख रणजय बर्धन ने आईएनएमओ के अगले चरण के लिए सफल छात्रों को शुभकामना दी और कहा कि पूरे भारत में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना फीटजी का मूल लक्ष्य है। विद्याíथयों की शंका व भय को दूर करने के लिए फीटजी हमेशा उनके साथ चर्चा करती आयी है। क्योंकि यही उनके प्रदर्शन में मुख्य बाधा बनकर रह जाती है। उल्लेखनीय है कि होमी भाभा सेंटर फार साइंस एजूकेशन के तत्वावधान में भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के नेशनल बोर्ड फार हायर मैथमेटिक्स की ओर से मैथमेटिकल ओलंपियाड प्रोग्राम इन इंडिया का आयोजन गया था। रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड इस कार्यक्रम का पहला चरण है। करीब 30-35 छात्रों ने प्रत्येक क्षेत्र से इस राउंड के लिए उत्तीर्ण होकर इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आइएनएमओ) में बैठने की योग्यता हासिल की।

chat bot
आपका साथी