एनएच 49 पर गिरा 132 केवी के बिजली का तार

शनिवार के दोपहर झारसुगुड़ा के बीटीएम चौक के पास एनएच 49 पर अचानक सड़क के उपर से गुजरने वाला 132 केवी बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:26 AM (IST)
एनएच 49 पर गिरा 132 केवी के बिजली का तार
एनएच 49 पर गिरा 132 केवी के बिजली का तार

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : शनिवार के दोपहर झारसुगुड़ा के बीटीएम चौक के पास एनएच 49 पर अचानक सड़क के उपर से गुजरने वाला 132 केवी बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की जब तार टूटा उस वक्त कोई वाहन या राहगीर वहां से नहीं गुजर रहे थे, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तार टूट कर गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 49 के दोनों ओर रास्ता अवरोध कर यातायात व्यवस्था को ठप किया। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी, सूचना देने के घंटों बाद तक बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच सके। जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा। विदित हो कि अभी हाल में ही गंजाम में एक हाई टेंशन तार की चपेट आने से बस में सवार कई यात्रियों की जांच गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। उसके बाद राज्य सरकार ने राज्य भर में बिजली की तार को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन उसका असर दिख नहीं रहा। अगर स्थिति ऐसी रही पूरे राज्य में कहीं भी गंजाम जैसे घटना हो सकती है। अगर ऐसे ही कही बाजार क्षेत्र में तार गिर जाए तो फिर क्या मंजर होगा इसे लेकर विभाग गंभीर नहीं हो रही है, जो चिंताजनक है।

chat bot
आपका साथी