साजिद बने अध्यक्ष, मनीषा सचिव व नरेश कोषाध्यक्ष

नर सेवा ही नारायण सेवा है। रोटरी क्लब मानवता के हित में काम करता आया है और आगे भी सेवा कार्य में अग्रणी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:00 AM (IST)
साजिद बने अध्यक्ष, मनीषा सचिव व नरेश कोषाध्यक्ष
साजिद बने अध्यक्ष, मनीषा सचिव व नरेश कोषाध्यक्ष

संसू, झारसुगुड़ा : नर सेवा ही नारायण सेवा है। रोटरी क्लब मानवता के हित में काम करता आया है और आगे भी सेवा कार्य में अग्रणी रहेगा। आने वाले दिनों में झारसुगुड़ा जिले में स्वास्थ्य समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। जल्द ही झारसुगुड़ा में श्रीश्री रविशंकर का मेडिकल कालेज खुलने जा रहा है। वे स्वयं मुख्यमंत्री के साथ झारसुगड़ा आकर मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे। झारसुगुड़ा में हार्ट व कैंसर हास्पिटल का भी काम चल रहा है। झारसुगुड़ा के विकास में मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करने को तत्पर हूं। होटल मोहिनी रायल में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ झारसुगुड़ा ग्रीन के शपथ ग्रहण समारोह में ये बातें स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास ने कही। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व डीजी हरजीत सिह होरा ने कहा कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य सेवा कार्य है। जल्द ही रोटरी क्लब की ओर से मेगा सर्जरी कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध नीतीश हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन अपनी सेवा देंगे। यह कैंप निश्शुक्ल होगा। इस अवसर पर एजी रोटरियन मनोज चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर नव गठित रोटरी क्लब ऑफ झारसुगुड़ा ग्रीन के अध्यक्ष साजिद हुसैन, सचिव मनीषा डिडवानिया व कोषाध्यक्ष नरेश सरावगी को डीजी रोटरी हरजीत होरा ने जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर नवगठित रोटरी क्लब ऑफ झारसुगुड़ा ग्रीन के अध्यक्ष साजिद हुसैन ने कहा कि सबसे पहले डॉग शेल्टर होम की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रशासन से शेल्टर होम के लिए जगह देने व कुत्तों को पकड़ कर उनकी नसबंदी करने की मांग की है। नवगठित क्लब की सचिव मनीषा डिडवानिया ने कहा कि आई स्टोरेज की व्यवस्था के लिए भी हम सभी प्रयासरत हैं, जहां आंखों को संजो कर रखा जा सके। साथ ही जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ मंत्री से भी सहयोग की कामना की गई। इस अवसर पर झारसुगुड़ा के विभिन्न संगठन जैसे जेसीआइ, मारवाड़ी युवा मंच, लायंस क्लब, वरिष्ठ नागरिक संघ, महिला समिति, जागृति व सीए एसोसिएशन समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी