धरने पर बैठे पंचायत निर्वाही अधिकारी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : अपनी चार सूत्री मांग को लेकर पंचायत निर्वाही अधिकारियों ने

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:08 AM (IST)
धरने पर बैठे पंचायत निर्वाही अधिकारी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

अपनी चार सूत्री मांग को लेकर पंचायत निर्वाही अधिकारियों ने अपना धरना जिलाधीश कार्यालय के समक्ष शुरू कर दिया है। इसके अलावा कार्यबंद भी कर दिया है। झारसुगुड़ा जिला पंचायत निर्वाही अधिकारी संघ के अध्यक्ष योगेश्वर विश्वाल, सचिव राजेश पाढ़ी के नेतृत्व में निर्वाही अधिकारी धरना पर बैठे हैं।

संघ का आरोप है कि राज्य पंचायतीराज विभाग उनकी मांगों पर तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा है। संघ की मांगों में उच्च न्यायालय की राय के अनुसार आरएसीपी, पंचायती राज के निर्णय के अनुसार निर्वाही अधिकारियों को शिक्षागत योग्यता स्नातक कर यथाशीघ्र नियुक्ति, नियमावली व शर्तावली को लागू किए जाने, ग्राम्य पंचायत संप्रसाद व प्रगति पद्वी को शत- प्रतिशत पदोन्नति किया जाना व सचिव पदों से पदोन्नति पाए निर्वाही अधिकारियों को न्यूनतम पेंशन व्यवस्था लागू किए जाने सहित अन्य मांगे भी शामिल हैं।

आंदोलन से पंचायत के कार्यों में असर पड़ा है।

chat bot
आपका साथी