राजनीतिक दलों में उम्मीदवार चयन को ले संशय

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : सूबे में आगामी वर्ष के शुरूआती महीनों में पंचायत चुनाव होन

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 02:48 AM (IST)
राजनीतिक दलों में उम्मीदवार चयन को ले संशय

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

सूबे में आगामी वर्ष के शुरूआती महीनों में पंचायत चुनाव होने के प्रबल आसार हैं। इसे लेकर सरकार की ओर से मतदाता सूची में संशोधन व अन्य आवश्यक कार्य आरंभ किए गए हैं। राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक दलों ने भी पंचायत चुनाव को लेकर अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद अध्यक्ष, समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति अध्यक्ष पदों की आरक्षण तालिका प्रकाशित की जा चुकी है। जबकि अभी तक जिला परिषद सदस्य पदों के लिए आरक्षण तालिका का प्रकाशन नहीं हुआ है। राज्य के 30 जिलों में से मात्र छह जिलों के जिला परिषद सदस्यों की आरक्षण तालिका ही प्रकाशित की गई है। झारसुगुड़ा जिला सहित राज्य के बाकी 24 जिलों की तालिका का प्रकाश नहीं किया गया है। सभी यह आश लगाए बैठे है कि कब फाइनल तालिका प्रकाशित हो और वे अपने योग्य उम्मीदवार का चयन कर चुनावी रणभूमि में उतारे।

chat bot
आपका साथी