पुलिस ने माओवादी पत्र को बताया चुनावी षड़यंत्र

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : कोलाबीरा ब्लॉक के सामा¨सधा गांव के दो लोगों के नाम माओवादि

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 02:46 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 02:46 AM (IST)
पुलिस ने माओवादी पत्र को बताया चुनावी षड़यंत्र
पुलिस ने माओवादी पत्र को बताया चुनावी षड़यंत्र

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

कोलाबीरा ब्लॉक के सामा¨सधा गांव के दो लोगों के नाम माओवादियों की ओर से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इसे लेकर कोलाबीरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर इस मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को चुनाव लड़ने से मना किया गया था ताकि वह चुनाव में उम्मीदवार नहीं बने। इसलिए कुछ लोग षडयंत्र कर रहे हैं। ताकि वह चुनाव से दूर रहे और वहीं लोग इस तरह का कार्य माओवादी के नाम पर कर रहे हैं। विदित हो कि शुक्रवार को कोलाबीरा ब्लॉक के सामा¨सधा पंचायत के गोलाप चंद्र पटेल व कैलास सेनापति के पास माओवादियों के नाम से धमकी भरा पत्र आया था। दोनों ने इसकी सूचना कोलाबीरा थाने में देने के साथ ही शिकायत दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी