संविधान सम्मान यात्रा को लेकर तैयारी बैठक

आगामी 13 नवंबर को शहर पहुंच रही संविधान सम्मान यात्रा को लेकर श्रमिक नेता रत्‍‌नाकर प्रधान की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:06 PM (IST)
संविधान सम्मान यात्रा को लेकर तैयारी बैठक
संविधान सम्मान यात्रा को लेकर तैयारी बैठक

संसू, झारसुगुड़ा : आगामी 13 नवंबर को शहर पहुंच रही संविधान सम्मान यात्रा को लेकर श्रमिक नेता रत्‍‌नाकर प्रधान की अध्यक्षता में पीडब्लूडी उच्च विश्रामागार में तैयारी बैठक हुई। इसमें लोक मुक्ति संगठन के उपदेष्टा अनंत ने संविधान सम्मान यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि देश में एनडीए सरकार के शासनकाल में धार्मिक उन्माद, आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यकों पर हमले, गौ रक्षा के नाम पर ¨हसा, साहित्यकार, लेखक, पत्रकार तथा बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या व सांप्रदायिक शक्तियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है जो देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा बन गई है। जन आंदोलनकारी समन्वय के आह्वान पर गत वर्ष गांधी जयंती से गुजरात के दांडी से संविधान सम्मान यात्रा निकाली गई जो देश भर में परिक्रमा कर रही है। आगामी दस दिसंबर को यात्रा का समापन विश्व मानवाधिकार दिवस पर नई दिल्ली में होगा। बैठक में आदिवासी नेता प्रभा ओराम, रविंद्र सोहेला, दिलीप कुमार साहु, कृष्णचंद्र साहु, चैतन्य कंटा, उमाकांत नायक व योगेंद्र माझी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी