खड़ाम पहुंचा मैं हीरो, मैं ओडिशा कार्यक्रम

राज्य में छिपी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच देने के उद्देश्य को लेकर शुरू मैं हीरो मैं ओडिशा कार्यक्रम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Dec 2018 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 Dec 2018 09:02 PM (IST)
खड़ाम पहुंचा मैं हीरो, मैं ओडिशा कार्यक्रम
खड़ाम पहुंचा मैं हीरो, मैं ओडिशा कार्यक्रम

संसू, ब्रजराजनगर : राज्य में छिपी प्रतिभा को सार्वजनिक मंच देने के उद्देश्य को लेकर शुरू मैं हीरो, मैं ओडिशा कार्यक्रम अंचल में जारी है। शनिवार को बीजू युवा वाहिनी की ओर से यह कार्यक्रम सरंडामाल पंचायत के खड़ाम गांव में आयोजित किया गया। युवा वाहिनी के अध्यक्ष मलय पंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बंधबहाल, तेलेनपाली एवं जोराबगा गांव के युवाओं ने अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनूप साय सहित सम्मानित अतिथि बीजद के राज्य कार्यकारिणी सदस्य टिकेश्वर सेनापति, बेलपहाड़ युवा बीजद के अध्यक्ष तौसीफ आलम, भूतेश प्रधान एवं उमाकांत पंडा बतौर मुख्य वक्ता शामिल रहे। सुमीत प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

chat bot
आपका साथी