शिविर लगा लोगों को बताए उनके अधिकार

राज्य कानून सेवा प्राधिकरण की ओर से शहर में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
शिविर लगा लोगों को बताए उनके अधिकार
शिविर लगा लोगों को बताए उनके अधिकार

संवाद सूत्र, झारसुगुडा : राज्य कानून सेवा प्राधिकरण की ओर से शहर में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य प्राधिकरण के सदस्य सचिव सदाशिव नायक ने इस शिविर का उदघाटन करते हुए विभिन्न क्षेत्र में उपलब्ध निश्शुल्क विधिक सुविधा के संबंध में जानकारी दी। साथ ही स्वस्थ समाज में सभी को न्यायोचित तरीके से अपना हक साबित करने को उचित बताया। सम्मानित अतिथि जिला दौरा जज प्रद्म़ुम कुमार नायक, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, एसपी अश्विनी कुमार महांती, अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप साहू व प्रकल्प निदेशक तपी राम मांझी आदि ने भी लोगों को विधिक सेवा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर विभिन्न विभाग की ओर से 35 स्टॉल लगाकर असंगठित श्रमिकों, बाल श्रमिकों की सुरक्षा तथा आमजन के लिए उपलब्ध निश्शुल्क कानूनी सेवा के बारे में भी जागरूक किया गया। जिला विधिक शिविर के सचिव जानकी बल्लभ विश्वास के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में सिविल कोर्ट के जज गोपबंधु गड़नायक, सीनियर सिविल जज राजकिशोर जेना, जेएमएफसी पूनम सेठ, विकास गोयल व पूजा जैन प्रमुख ने सहयोग किया। इस अवसर पर 1850 लाभुकों को विभिन्न योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की गई। शिविर का संचालन जिला सूचना व लोक संपर्क अधिकारी संजय जेना एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जानकी विश्वाल ने किया।

chat bot
आपका साथी