गोपबंधू ज्योतियात्रा का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : ओडिशा प्रांत एवं ओडिया भाषा को समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 05:53 PM (IST)
गोपबंधू ज्योतियात्रा का भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

ओडिशा प्रांत एवं ओडिया भाषा को समृद्ध बनाने में अग्रणी भूमिका निभानेवाले प्रदेश के महानायक व समाज के संस्थापक उत्कलमणि गोपबंधु दास की ज्योतियात्रा के शनिवार को ब्रजराजनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधि बसंत जेना द्वारा संचालित एवं ईएसआइ चौक के पूजा पंडाल परिसर में आयोजित सभा में झारसुगुड़ा जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक, अतिरिक्त जिलाधीश सीताराम पटेल एवं समाज रिलीफ फंड के पश्चिम ओडिशा प्रमुख शरत साहु तथा ब्रजराजनगर नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने उत्कलमणि गोपबंधु दास को सर्वगुण संपन्न व्यक्तित्व का धनी करार देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों में दिखाई गई दूर ²ष्टि की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए 1878 में जन्में एवं 1928 में दिवंगत हुए इस महानायक को प्रदेश को सच्चा सपूत बताया। जेना ने इस वर्ष गोपबंधु ज्योतिपात्र को महिलाओं के सशक्तिकरण के रूप में मनाने की बात कही। ऐसे में महिलाओं के विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए किरमिरा की अन्नपूर्णा महिला स्वयं सेवी संगठन तथा भीमजोर की मां समलेश्वरी महिला संगठन को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी