बड़माल थाना के चार कर्मचारी संक्रामित

कैचवर्ड बढ़ी परेशानी -संक्रमितों में थाना के अधिकारी का चालक भी शामिल -पिछले दिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 06:25 AM (IST)
बड़माल थाना के चार कर्मचारी संक्रामित
बड़माल थाना के चार कर्मचारी संक्रामित

कैचवर्ड : बढ़ी परेशानी

-संक्रमितों में थाना के अधिकारी का चालक भी शामिल

-पिछले दिनों वाहन जांच के दौरान शामिल थे संक्रमित पुलिसकर्मी

---------

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा के बड़माल थाना में भी कोरोना वायरस का संक्रमण प्रवेश कर चुका है। थाना में किये गये रैपिड एंटीजेन टेस्ट में चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़माल थाने को सैनिटाइज कराने के बाद अगले आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। हालांकि थाना के रिशेपसन डेस्क को छोड़कर अन्य विभाग को बंद कर दिया गया है। वही बड़माल थाना के संक्रमित चारों पुलिसकर्मियों के कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। बता दें संक्रमितों में एक सब इंसपेक्टर व तीन होमगार्ड शामिल हैं। इनमें एक जवान थाना के एक अधिकारी का चालक है। ऐसे में कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रही टीम को आशंका है कि संक्रमित चालक के संपर्क में कई लोग आये होंगे। बड़माल थाने के ये संक्रमित पुलिसकर्मी पिछले दिनों शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच के दौरान मौजूद थे। ऐसी स्थिति में इनके कांटैक्ट ट्रेसिंग की सूची लंबी होने की उम्मीद है। हालांकि, थाना अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। विदित हो कि कुछ दिन पहले झारसुगुड़ा थाना में भी एक पीसीआर वैन का चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का भी रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया था।

chat bot
आपका साथी