मेस का खाना खाकर छात्राएं बीमार

शहर के बांबे चौक स्थित एक निजी मार्के¨टग संस्था की मेस में रहकर प्रशिक्षण ले रहीं 19 छात्राओं के मेस का खाना खाकर बीमार होने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:53 PM (IST)
मेस का खाना खाकर छात्राएं बीमार
मेस का खाना खाकर छात्राएं बीमार

संसू, झारसुगुड़ा : शहर के बांबे चौक स्थित एक निजी मार्के¨टग संस्था की मेस में रहकर प्रशिक्षण ले रहीं 19 छात्राओं के मेस का खाना खाकर अचानक बीमार हो जाने का मामला सामने आया है। बीमार छात्राओं को जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सक ने फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की आशंका जतायी है। फिलहाल सभी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सभी पीड़ित छात्राएं मलकानगिरी जिला की रहने वाली बतायी गई हैं।

घटनाक्रम के अनुसार, रविवार को अपराह्न में पहले से बना खाना इन छात्राओं ने खाया था। शाम होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी के साथ पेट दर्द होने लगा। प्रबंधन को सूचना मिलने के बाद आनन फानन में छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों के अनुसार उन्होंने चावल-दाल व सब्जी खायी थी।

chat bot
आपका साथी