महाप्रबंधक ने किया रेस्क्यू वैन का लोकार्पण

माइंस रेस्क्यू स्टेशन ओरियंट एरिया में अत्याधुनिक रेस्क्यू वैन का लोकार्पण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:06 PM (IST)
महाप्रबंधक ने किया रेस्क्यू वैन का लोकार्पण
महाप्रबंधक ने किया रेस्क्यू वैन का लोकार्पण

संसू, ब्रजराजनगर : माइंस रेस्क्यू स्टेशन, ओरियंट एरिया में अत्याधुनिक रेस्क्यू वैन का लोकार्पण किया गया है। इसका शुभारंभ महाप्रबंधक एके ¨सह ने किया। 16 मीटर लंबी वातानुकूलित इस वैन में आवश्यक उपकरणों को रखने की पर्याप्त जगह है। इस मौके पर महाप्रबंधक सिंह ने कहा कि एमसीएल का यह बचाव केंद्र न सिर्फ खदानों में बचाव करता है बल्कि आसपास के इलाकों में भी आपदाओं से राहत को प्रयासरत रहता है। वैन के आने से अब अधिक सुगमता एवं तल्लीनता से यह कार्य होगा। इस समय केंद्र में बचाव के अनेक उपकरण उपलब्ध है। वैन की मदद से केंद्र की सेवा अधिक बेहतर होगी। केंद्र के अधीक्षक एके गड़नायक, स्टाफ ऑफीसर बीडी महंत, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीआर अश्विनी, सामग्री प्रबंधन बीओपी रेडी, वित्त प्रबंधक एसके अग्रवाल, नलीन चांद, आरएन बढ़ई, एन सेनापति, प्रकाश सोनी, एके झा, माइकल एक्का तथा केंद्र के कैप्टन शुभ शंकर मासंत प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी