महिला छात्रावास में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

लायंस क्लब की ओर से स्थानीय इंजीनियरिंग स्कूल के महिला छात्रावास के लिए सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन मुहैया की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:42 AM (IST)
महिला छात्रावास में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन
महिला छात्रावास में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : लांयस क्लब की ओर से स्थानीय इंजीनियरिग स्कूल के महिला छात्रावास में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन मुहैया करायी है। इसका उद्घाटन क्लब के मेजर चितरंजन दास ने किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष किशोर महांती की अध्यक्षता में फेमीनाइन हाईजीन विषयक सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सीआर दास, सम्मानित अतिथि इंजीनियरिग स्कूल की प्राचार्य प्रगति दास व मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बबिता रमानी ने अपने विचार रखे। वंदना पटेल व ज्योति लाट के संचालन में आयोजित इस सेमिनार में हरीश गुप्ता, शैलेश शुभनील व मधुस्मिता शुभलीन प्रमुख सहित सरोज पंडा, संजय पंडा, वैभव अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, शैली गुप्ता, राजकुमार साहु, रीता साहू, आम्रपाली साहू, कविता पंडा, प्राध्यापक-प्राध्यापिका समेत बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी