बुटूपाली गांव में गजराजो का तांडव, कई घरों को तोड़ा

जिले के कोलाबीरा वन विभाग रेंज अंतर्गत रघुनाथपाली पंचायत के

By Edited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 02:40 AM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 09:36 AM (IST)
बुटूपाली गांव में गजराजो का तांडव, कई घरों को तोड़ा
बुटूपाली गांव में गजराजो का तांडव, कई घरों को तोड़ा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : जिले के कोलाबीरा वन विभाग रेंज अंतर्गत रघुनाथपाली पंचायत के बुटूपाली गांव में हाथियो ने जमकर तांडव मचाया। इससे पूर्व भी अइंतापाड़ा में उपद्रवी हाथियों ने अपना तांडव मचाया था, जिससे काफी लोगो को क्षति पहुंची है।

विदित हो कि कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर से हाथियो ने अपना उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। गत रात में दंतैल हाथी ने बुटूपाली गांव में जमकर उत्पात मचाया। गांव की रहने वाली कुकुदनी जयपुरिया के घर की दीवार ढाहने के साथ घर में रखा धान भी खा गए थे और घर के अंदर रखे सामान व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। दंतैल हाथी शाम होते ही जंगल से निकलकर गांव में घुसकर उपद्रव व तोड़फोड़ शुरू कर देता है जिससे पूरे अंचल में आतंक फैला है। शाम होते ही लोग भगवान भरोसे रहने को मजबूर हो रहे है। गांव वालो ने कई वार वन विभाग से उक्त हाथी को दूर खदेड़ने की मांग कर थक चुके हैं मगर वन विभाग भी लाख प्रयास करने के बावजूद भी उक्त उपद्रवी हाथी को गांव में घुसने से रोक नही पा रहा है।

chat bot
आपका साथी