देर रात तक चला आतिशबाजी का सिलसिला

शहर तथा आसपास के इलाकों में बुधवार को दीवाली धूमधाम से मनायी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:04 PM (IST)
देर रात तक चला आतिशबाजी का सिलसिला
देर रात तक चला आतिशबाजी का सिलसिला

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा: शहर तथा आसपास के इलाकों में बुधवार को दीवाली धूमधाम से मनायी गई। रंगबिरंगी बिजली की झालरों से जगमग घरों की सजावट और शाम के समय दीयों का प्रकाश, मानो आसमां से जगमगाते सितारे जमीं पर उतर आए हों।

शाम के समय लोगों ने घरों में पूजा-पाठ करने के बाद दीया जलाने के साथ दीपोत्सव मनाने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान बच्चों ने बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद पटाखा फोड़ने का आनंद लिया तो बड़ों ने एक-दूसरे के घर जाकर दीपावली की बधाई दी। शहर में पटाखा फोड़ने तथा आतिशबाजी का दौर देर रात तक चला। इस दौरान कानफोड़ू पटाखों से लेकर ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे भी फोड़े गए। हालांकि पुलिस ने रात 11 बजे के बाद पटाखा फोड़ने पर अंकुश लगाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन देर रात तक पटाखों की गूंज सुनायी देती रही।

chat bot
आपका साथी