सीपीआइ ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) द्वारा सोमवार को एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:20 AM (IST)
सीपीआइ ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिया धरना
सीपीआइ ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) द्वारा सोमवार को एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। पार्टी नेता रमेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में इस बाबत प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए चिगीरीगुड़ा, जामकनी, छुआलीबेरना, बागमरा, कूदोपाली इत्यादि गांवों के विस्थापितों को नौकरी के साथ नियमत: सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन की प्रतिलिपि उत्तरांचल राजस्व आयुक्त संबलपुर, •िालाधीश झारसुगुड़ा, पुलिस अधीक्षक झारसुगुड़ा तथा एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भी भेजी गई है। पार्टी की मांगों में अपनी भूमि गंवाने वाले सभी विस्थापित परिवारों को आरपीडीएसी की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार 8 लाख का पैकेज प्रदान करना, राज्य सरकार के नियमों के तहत सभी को पेयजल, विद्युत, तालाब इत्यादि की सुविधा देना, पुनर्वास कॉलोनी की व्यवस्था करना समेत एमसीएल से प्रभावित सभी विस्थापितों को ठेका श्रमिक के तौर पर नियुक्ति देने की मांग की गई है। साथ ही जिन्होंने 15 नवंबर 2019 से पहले या बाद में अपना घर अथवा जमीन एमसीएल को हस्तांतरित की है उन्हें अविलंब 8 लाख का पैकेज, इंदिरा आवासएवं 4 डिसिमल जमीन प्रदान करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी