अरुणोदय विद्यालय के छात्रों को प्रदान किया गया शीत वस्त्र

कुचिंडा अरुणोदय विद्यालय परिसर में दिवंगत डा. असिमन नायक की स्मृति में उनके परिजनों ने दिव्यांग व अनाथ बच्चों को शीत वस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शांतनु साहू दिवंगत डा. असिमन के पिता डा. शरत गौंटिया माता आरती नायक उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 20 Dec 2021 06:30 AM (IST)
अरुणोदय विद्यालय के छात्रों को प्रदान किया गया शीत वस्त्र
अरुणोदय विद्यालय के छात्रों को प्रदान किया गया शीत वस्त्र

संसू, बामड़ा : कुचिंडा अरुणोदय विद्यालय परिसर में दिवंगत डा. असिमन नायक की स्मृति में उनके परिजनों ने दिव्यांग व अनाथ बच्चों को शीत वस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शांतनु साहू, दिवंगत डा. असिमन के पिता डा. शरत गौंटिया, माता आरती नायक उपस्थित थे। दिवंगत डा. असिमन की पत्नी डा. मधुलिका पटेल ने दिव्यांग व अनाथ बच्चों को शीत वस्त्र प्रदान किया। सभी बच्चों को अन्न भोग भी खिलाया गया। सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाई प्रदान की गई। कार्यक्रम में चाइल्डलाइन की तृप्तिमयी दास, स्वेतांगिनी बारिक, नामानि हेंब्रम, भूमिसुता धुरूआ, मणिराज जयपुरिया ने सहयोग किया। विशेष अतिथि के तौर पर जगबंधु साहू, बसंत साहू, झरना नायक, गिरिजा शंकर पटेल, प्रसन्न कुमार पटेल उपस्थित थे। पंचगांव में संकुल स्तरीय विद्वत परिषद की बैठक संपन्न : शिक्षा विकास समिति ओडिशा के ब्रजराजनगर संकुल की विद्वत परिषद की बैठक पंचगांव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के जिला प्रमुख विजय कुमार दास ने मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त शिक्षक भावग्राही साहू ने मुख्य वक्ता तथा विद्वत परिषद के अध्यक्ष निरंजन डनसेना, पंचगांव शिशु मंदिर के संस्थापक श्यामलाल साहू, संकुल प्रमुख जोगेश प्रधान तथा संकुल संयोजक अरुण साहू ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। इसके अलावा ब्रजराजनगर संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी 9 विद्यालयों के विद्वत परिषद के अध्यक्ष व सदस्य, विद्यालयों के प्रबंधन समिति के सदस्य तथा विद्यालयों के गुरुजी व गुरुमां ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर चर्चा में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी