प्राथमिक शिक्षकों का धरना समाप्त

अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के अधीन आने वाले जिला के प्राथमिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 03:00 AM (IST)
प्राथमिक शिक्षकों का धरना समाप्त
प्राथमिक शिक्षकों का धरना समाप्त

जागरण संवाददाता झारसुगुड़ा : अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के अधीन आने वाले जिला के प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिलापाल कार्यालय के समक्ष जारी धरना वापस ले लिया है। राज्य संघ से निर्देश मिलने के बाद यह निर्णय स्थानीय शिक्षकों ने लिया है। इससे पूर्व राज्य संघ के निर्णय व हस्तक्षेप को अपना समर्थन देते हुए जिला शाखा की ओर से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था। उक्त 11 सूत्रीय मांगों में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अधीन आनेवाले शिक्षकों को एलीमेंट्री कैडर के तहत शामिल करने, केंद्र के समान वेतन प्रदान करना, ग्रेड पे की विसंगतियां दूर करना आदि मांगे शामिल हैं। इस धरना में जिले के 33 आश्रम स्कूल के 165 शिक्षक व शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य व हास्टल बंद कर धरना दे रहे थे। इस वजह से सभी आश्रम स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप होने के साथ हॉस्टल की व्यवस्था चरमरा गयी थी। धरना में जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार पाणी समेत सुशांत कुमार त्रिपाठी, तुलसी महानंद, अभिमन्यु साहू, मनोज कुमार दीक्षित, जय व काíतक प्रधान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी