जिले में खुला चाइल्ड लाइन सर्विस केंद्र

झारसुगुड़ा : समाज सेवा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। यह एक कठिन कार्य है। वैसे तो शिशु सुरक्षा स

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 03:02 AM (IST)
जिले में खुला चाइल्ड लाइन सर्विस केंद्र

झारसुगुड़ा : समाज सेवा करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। यह एक कठिन कार्य है। वैसे तो शिशु सुरक्षा समिति व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं इस दिशा में कार्यरत थीं। लेकिन जो अंधकार शिशु सुरक्षा को लेकर जिले में फैला था वह जिले में चाइल्ड लाइन सर्विस केंद्र खुल जाने से दूर हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी विगत 25 वर्षो से पूरी निष्ठा के अपने दायित्वों का निर्वहन करती आ रही सेहडा को दिया गया है। मुझे विश्वास है कि सोहडा इसमें भी सफल होगी। उक्त बातें जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक ने ग्राम उन्नयन के सभा कक्ष में आयोजित चाइल्ड लाइन सर्विस केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस मौके पर सेहडा की निदेशक आनंदनी पाढ़ी ने कहा कि इस केंद्र के जिले में खुलने से शिशु सुरक्षा के मामले में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के लिए नौ टीमें बनाई गई है। इस अवसर पर पीडी ज्योतिरंजन प्रधान, नगरपाल हरिश गणात्रा, व सनुंदा महाराणा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी