झारसुगुड़ा से विमान सेवा पहली मार्च से

वीर सुरेन्द्र साय विमानतल, झारसुगुडा से विमान सेवा पहली मार्च से शुरू होने के आसार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 10:18 PM (IST)
झारसुगुड़ा से विमान सेवा पहली मार्च से
झारसुगुड़ा से विमान सेवा पहली मार्च से

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : वीर सुरेन्द्र साय विमानतल, झारसुगुडा से विमान सेवा पहली मार्च से शुरू होने की उम्मीद जगी है। एलायंस एयर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने सोमवार को शहर पहुंच कर विमानतल का निरीक्षण करने समेत यहां सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया है। कंपनी की ओर से आगामी पहली मार्च से विमान सेवा शुरू करने की संभावना है। बता दें कि स्पाई जेट कंपनी ने भी विमानतल का निरीक्षण कर एक मार्च से हैदराबाद, दिल्ली आदि शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात पहले ही कह चुकी है।

सोमवार को एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों द्वारा भी एक मार्च से विमान सेवा शुरू करने की बात कहने से यह साफ हो गया है कि झारसुगुडा से अब देश के प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। एलांयस एयर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी टी शाह व मुख्य सुरक्षा अधिकारी मधवीर ¨सह के नेतृत्व मे झारसुगुड़ा विमान तल का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने यहां की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए पहली मार्च से विमान सेवा शुरू करने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर पी करुणाकरन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी