बीटीएम अंचल में आज निकलेगी कलश यात्रा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा नगरपालिका अंतर्गत आने वाले बीटीएम में नवनिर्मित श्रीश्री ज

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 06:09 PM (IST)
बीटीएम अंचल में आज निकलेगी कलश यात्रा

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

झारसुगुड़ा नगरपालिका अंतर्गत आने वाले बीटीएम में नवनिर्मित श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव गत मंगलवार से शुरू हो गया है। यह उत्सव आगामी चार दिनों जारी रहेगा।

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पुरी के गजपति महाराज के राजपुरोहित श्री सूर्यनारायण दास महापात्र जी की अगुवाई में होगी। मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव के प्रथम दिन मंगलवार को सर्वप्रथम अंकुर रोपण किया गया, जबकि , बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और गुरुवार व शुक्रवार को मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव के लिए पूरा बीटीएम अंचल पूरी तरह से जगन्नाथ के रंग में रंग जाऐंगे। वही श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट बीटीएम के अध्यक्ष नरेश ¨सह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष विजय दास, सचिव मोहन धल, कोषाध्यक्ष अशांत जेना सहित सभी सदस्य व कार्यकर्ता तथा बीटीएम के निवासी मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए गत कई महीनों से अथक प्रयास कर रहे थे। ट्रस्ट के सचिव धल ने जिलेवासियों से श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रतिष्ठा उत्सव में अंश ग्रहण कर जगत के नाथ जगन्नाथ के सानिध्य व उनका आर्शीवाद पाने का सौभाग्य प्राप्त कर अपना जीवन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी