प्रथम एल्युमीनियम सेक्टर वर्कशॉप

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : सेसा स्टार लाइट, लिमिटेड, वेदांत झारसुगुड़ा की ओर से प्रथम एल्युमीनियम

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 06:39 PM (IST)
प्रथम एल्युमीनियम सेक्टर वर्कशॉप

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

सेसा स्टार लाइट, लिमिटेड, वेदांत झारसुगुड़ा की ओर से प्रथम एल्युमीनियम सेक्टर वर्कसशाप का आयोजन सेसा स्टार लाइट के आटोडोरियम में शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसका आयोजन व्यूरो आफ एनर्जी एफिसंसी, भारत सरकार, बीइइ व इंडस्ट्री आफी इंडस्ट्रीयल प्रोडेक्टीवीटी के सहयोग से सेसा स्टार लाइट द्वारा किया गया था।

एक दिवसीय उक्त वर्कसशॉप का शुभारंभ डायरेक्टर इंडस्ट्री फोर इंडस्ट्रीयल प्रोडेक्टीवीटी, आइआइपी के सोमनाथ भटटाचार्य, जवाहर लाल नेहरु फोर इंडस्ट्रीयल रिसर्च डबलपमेंट एंड डिजाइन सेक्टर के डॉ. अनुपम अग्निहोत्री व सेसा के सीओओ अभिजीत पित व आइआइपी की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर सुश्री रितु भरद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ. केके चक्रवर्ती ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से देश में स्थित एल्युमीनियम सेक्टर के संबंध में एक दूसरे के मध्य ज्ञान कौशल के आदान प्रदान से आगामी दिनों में एल्युमीनियम सेक्टर को और आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। इसी तरह विभिन्न अधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक छात्र-छात्रा शामिल थे, जिनके विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथितयों ने पुरस्कृत किया। अंत में वर्कशाप के केके चकवर्ती ने धन्यवाद अर्पण किया। इस अवसर पर सेसा, वेदांत के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी