आसेका ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, मुसाबनी : आदिवासी सोसियो एजूकेशन एंड कल्चर एसोसिएशन (आसेका) ने जिले में संथाली भाषा ओल

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 08:59 PM (IST)
आसेका ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, मुसाबनी : आदिवासी सोसियो एजूकेशन एंड कल्चर एसोसिएशन (आसेका) ने जिले में संथाली भाषा ओल चिकी लिपि के माध्यम से पढ़ाई एवं शिक्षक नियुक्ति की माग को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री एक ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि आसेका अपने स्तर से कई जिलों में संथाली भाषा ओल चिकी लिपि के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था द्वारा की गई मांगों में प्राथमिक विद्यालय में संथाली भाषा ओल चिकी लिपि के माध्यम से पठन-पाठन शुरू करने, प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय में संथाली भाषा का शिक्षक नियुक्त करने, संथाली भाषा विभाग का अलग से गठन करने, आसेका को शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मान्यता देने, सरकारी विद्यालयों में चल रही एनसीआरटी पुस्तक का अनुवाद संथाली भाषा में प्रकाशित करने एवं माध्यमिक बोर्ड में संथाली भाषा विभाग को स्थापित करने की माग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में आसेका के गणेश चन्द्र मुर्मू, दाखिन हासदा, जयपाल मांझी व चन्द्र मोहन सोरेन शामिल थे।

chat bot
आपका साथी