ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराया

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : संबलपुर-सिंदूरपंक, सामासिंघा-लइकेरा से होते हुए बामड़ा को जोड़ने वाली पीड

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 06:37 PM (IST)
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराया

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : संबलपुर-सिंदूरपंक, सामासिंघा-लइकेरा से होते हुए बामड़ा को जोड़ने वाली पीडब्लूडी रास्ता को सरकारी की ओर से राज्य राजपथ की मान्यता प्रदान कर इसके चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को बंद करा दिया है।

कोलाबीरा ब्लाक के बड़बहाल गांव के पास राजामाल चौक स्थित नाले पर एक नये ब्रिज का निर्माण किया गया है। वर्तमान में उक्त पुल के ऊपर से वाहनों की आवागमन भी आरंभ हो गया है मगर अब तक ब्रिज के दोनों ओर डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है। राजमाल चौक के पास नाले पर बना उक्त ब्रिज इतना ऊंचा बनाया गया है कि इसके बाईं ओर से गांव की तरफ गए राजमाल गांव का रास्ता करीब 15 फुट नीचे हो गया है, जिस कारण अब गांव वालों का आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौक से राजमाल गांव से होते हुए कुलिहामाल, जुवेनवृत, पणकीमाल, गम्हापाली आदि गांवों की ओर रास्ता जाता है। गांव के लोग राजमाल चौक से ही संबलपुर, झारसुगुड़ा, कोलाबीरा, लैयकेरा व कुचिंडा आदि अंचल जाने के लिए बस पकड़ने के लिए लोग यहीं इंतजार करते हैं। गांव वालों का आरोप है कि उक्त ब्रिज के निर्माण के समय गांव वालों की सुविधाओं की अनदेखी की गई थी। ब्रिज के लिए पीडब्ल्यूडी रास्ते को 15 फुट से अधिक ऊंचा करने के लिए किसी भी प्रकार का इस्टीमेंट बनाया ही नहीं गया था। रास्ता के के काफी उंचा होने के बाद परेशन गांववाले अब कोई अन्य उपाय ना देख बड़बाहाल गांव के एक व्यक्ति की रैयती जमीन पर प्राय: दो सौ मीटर चलकर उक्त रास्ता तक पहुंचते हैं। वर्षा के समय यह रास्ता भी कादो-कीचड़ के कारण बंद हो जाएगा। इस प्रकार की समस्या से जुझ रहे गांव के लोगों ने अन्य कोई उपाय ना पाकर उक्त निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ब्रिज पर पहुंचकर रास्ता कार्य को बंद कराने के साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गांव के लोगों के लिए रास्ता की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक वे निर्माण कार्य आरंभ करने देंगे। कार्य बंद कराने पहुंचे लोगों में लोकनाथ धुर्वा, जेनामणि भोई, सरोज नायक, डिलेश्वर भोई, रंजन धुर्वा, राजेश पटेल, ईश्वर धुर्वा, बाबुलाल माझी, रुपानंद बाग सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। गांव वालों ने राजमाल गांव को जोड़ने वाले रास्ता का निर्माण तुरंत आरंभ करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी