महिला दक्षता विकास कार्यशाला संपन्न

महिला बीजद की ओर से स्थानीय वाइएमसीए परिसर में महिला दक्षता विकास कार्यशाला आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 03:18 PM (IST)
महिला दक्षता विकास कार्यशाला संपन्न
महिला दक्षता विकास कार्यशाला संपन्न

संसू, कटक : महिला बीजद की ओर से स्थानीय वाइएमसीए परिसर में महिला दक्षता विकास कार्यशाला आयोजित हो गई। बीजद की महिला नेता सुल्ताना बेगम की अध्यक्षता में चले इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर बारबाटी कटक विधायक देवाशीष सामंतराय ने भाग लिया।

इस अवसर पर विधायक ने राज्य सरकार के नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम का लाभ जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बताया कि महिलाओं के लिए बीजू स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मदद राशि पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिए गए है। इस कार्यशाला में राज्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष ¨सह, कटक नगर बीजद के अध्यक्ष मधुसूदन साहू, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेश नायक, राज्य छात्र बीजद के कार्यकारी अध्यक्ष देवी रंजन त्रिपाठी, कटक जिला बीजद महिला की अध्यक्ष सुभद्रा दास, कटक नगर बीजद महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता बेहेरा, राज्य अल्प संख्यक गुट के उपाध्यक्ष सेख कमरूद्दीन एवं मो. शकील ने प्रमुख अतिथि के तौर पर शामिल होकर राज्य सरकार की योजनाओं पर रोशनी डाली।

chat bot
आपका साथी