मेरा परिवार, मेरी पूंजी कार्यक्रम 12 मई को

मातृ शक्ति समाज, एवं अन्य महिला समितियों का मिलित कार्यक्रम मेरा परिवार, मेर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 04:20 PM (IST)
मेरा परिवार, मेरी पूंजी कार्यक्रम 12 मई को
मेरा परिवार, मेरी पूंजी कार्यक्रम 12 मई को

संवादसूत्र, कटक : मातृ शक्ति समाज, एवं अन्य महिला समितियों का मिलित कार्यक्रम मेरा परिवार, मेरी पूंजी (बदलते समय में रिश्तों की अहमियत) 12 मई को मातृ दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से नव दुर्गा का रूप मां के समर्पण भाव के साथ विशेष नाटक एवं गीत द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। बदलते समय में रिश्तों की अहमियत विषय पर नाट्य मंचन, मां का परिवार के लिए योगदान, लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस, मधुर गीतों के साथ पहली बार शहीद भवन, कटक में रविवार को प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल कटक, तेरापंथ कन्या मंडल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक, सीडीए शाखा, सृजन शाखा, मारवाड़ी युवा मंच सृष्टि शाखा, पीठापुर महिला समिति, अग्रवाल महिला समिति, माहेश्वरी महिला मंडल कटक, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल, वेलवेट, वेलवेट सेंटीनियल आदि संस्थाओं के पदाधिकारी समेत मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ समाजसेवी सम्पत्ति मोड़ा के मुताबिक, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

chat bot
आपका साथी