मणिमठ बस्ती वासियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कटक : खान नगर मणिमठ बस्ती को खाली कराने के लिए रेलवे की ओर लाउडस्पी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 02:46 AM (IST)
मणिमठ बस्ती वासियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
मणिमठ बस्ती वासियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कटक : खान नगर मणिमठ बस्ती को खाली कराने के लिए रेलवे की ओर लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है। इसका विरोध करते हुए बस्तीवासियों ने शनिवार को बस्ती बा¨सदा मिलित मंच के संयुक्त आवाहक शेख अब्दुल्ला व खगेश्वर सेठी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

मंच के सदस्यों का कहना था कि बगैर पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर बस्ती वासियों को हटाने का निर्णय अलोकतांत्रिक है। केवल खान नगर ही नहीं बल्कि टांगी स्टेशन के समक्ष स्थित आदिवासी बस्ती व जगतपुर में झाड़ू बस्ती को भी खाली कराने का निर्देश रेलवे की ओर से दिया गया है।

मंच के सदस्यों ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए नोटिस को वापस ले और पुनर्वास की व्यवस्था करे। इसके बाद ही बस्ती खाली कराने का निर्णय लिया जाए। शहर में कई बस्तियों को हटाया जा रहा है, मगर पुनर्वास नहीं होने के चलते लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानी हो रही है। प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना होगा। शहर में जितने भी आवास योजना के तहत घर बनाए जा रहे हैं, वह कम हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में बस्ती के लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी