हटेंगी एससीबी मेडिकल परिसर से दुकानें

नगर स्थित श्रीरामरामचन्द्र भंज मेडिकल कॉलेज (एससीबी) परिसर में मरी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Dec 2017 02:40 AM (IST) Updated:Sat, 02 Dec 2017 02:40 AM (IST)
हटेंगी एससीबी मेडिकल परिसर से दुकानें
हटेंगी एससीबी मेडिकल परिसर से दुकानें

जागरण संवाददाता, कटक : नगर स्थित श्रीरामरामचन्द्र भंज मेडिकल कॉलेज (एससीबी) परिसर में मरीजों की भीड़ के साथ बढ़ती यातायात समस्या से निपटने को यातायात प्रबंधन कमेटी (टीएमसी) ने कमर कस ली है। इसके लिए डीसीपी अखिलेश्वर ¨सह की अगुवाई में गठित सब कमेटी ने गुरुवार को अस्पताल परिसर का मौका-मुआयना किया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने कहां-कहां से क्या समस्या उपज रही है, इस बारे में अस्पताल के अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श किया। इसमें अस्पताल परिसर के दोनों ओर स्थित दुकानों की वजह से यातायात समस्या काफी हद तक बढ़ने की बात सामने आई। ऐसे में इन दुकानों को अस्पताल परिसर से हटाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया। साथ ही तय हुआ कि अस्पताल घुसने वाले चार पहिया वाहनों पर नियंत्रण के लिए यहां के डॉक्टरों की गाड़ियों पर स्टीकर लगाए जाएंगे। इसके अलावा आम गाड़ियों के आवागमन के लिए और गेट की व्यवस्था करने पर भी कमेटी ने चर्चा की। इसके साथ ही पुराने आउटडोर के सामने खाली जगह पर शुल्क पाíकंग व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। सब कमेटी मेडिकल अधीक्षक प्रो. डॉ. श्यामा कानूनगो के दफ्तर में हुई इस बैठक में यातयात एसीपी पीके दलेई, मनोरंजन विश्वाल, अस्तपाल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ., प्रताप मिश्र, मंगलाबाग थाना अधिकारी अरुण स्वांई, वकील प्रभात रंजन दास, सरकारी वकील विज्ञान शर्मा, सीएमसी स्वास्थ्य कमेटी के अध्यक्ष रंजन विश्वाल, डॉ. भुवनानंद महारणा आदि उपस्थित थे।

-----------------

एससीबी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कैसे बेहतर किया जाए, इस पर मंथन किया जा रहा है। मेडिकल परिसर में तैनात होने वाले सुरक्षा कर्मचारियों को दिसंबर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें मरीजों के अभिभावक, डॉक्टर व अन्य लोगों के साथ कैसे व्यवहार करें, विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इससे आए दिन यहां बिगड़ने वाली कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो सकेगा।

अखिलेश्वर सिंह, डीसीपी

chat bot
आपका साथी