मायुमं का निश्शुल्क सेवा शिविर

जागरण संवाददाता, कटक : सूबे की सांस्कृतिक राजधानी कटक में बुधवार को मां दुर्गा की प्रि

By Edited By: Publish:Fri, 14 Oct 2016 02:46 AM (IST) Updated:Fri, 14 Oct 2016 02:46 AM (IST)
मायुमं का निश्शुल्क सेवा शिविर

जागरण संवाददाता, कटक :

सूबे की सांस्कृतिक राजधानी कटक में बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है को चरितार्थ करते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने पुरीघाट में श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क शीतल पेयजल केंद्र खोला था। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक संयोजक अशोक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह शिविर मायुमं के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधार के तहत लगाया गया जिसमें लगभग 18000 लोग लाभान्वित हुए। मायुमं कटक शाखा अध्यक्ष मनोज नंगलिया एवं संयोजक विजय अग्रवाल के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को शाम 4 बजे से देर रात दो बजे तक शुद्ध एवं शीतल पेयजल का वितरण किया गया। शिविर में शहर को साफ व हरा- भरा रखने एवं पॉलिथीन का वर्जन करने हेतु एक जनजागरण अभियान भी चलाया गया। जिसे स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला। शिविर में सलाहकार संदीप अग्रवाल, उपसभापति श्याम चौधुरी, सचिव बिनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, बजरंग चिमनका, सीताराम अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, पशुपति अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, राजेश अग्रवाल व विकास कमानी सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी