भारत-श्रीलंका दृष्टिहीन क्रिकेट मैच आज

एक दिवसीय क्रिकेट मैच सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका की दृष्टिहीन टीम ओडिशा दौरे पर आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 03:39 PM (IST)
भारत-श्रीलंका दृष्टिहीन क्रिकेट मैच आज
भारत-श्रीलंका दृष्टिहीन क्रिकेट मैच आज

जासं, कटक : एक दिवसीय क्रिकेट मैच सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका की दृष्टिहीन टीम ओडिशा दौरे पर आई है। एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच नगर स्थित जगतपुर के नीमपुर मैदान में खेला जाएगा। 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे आमने-सामने दोनों टीम होगी। इस मैच के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार अपराह्न को भारत व श्रीलंका के खिलाड़ियों ने नीमपुर मैदान में पहुंचकर अभ्यास किया। मेजबान भारत की टीम में ओडिशा के दो खिलाड़ी मो. जाफर इकबाल एवं ¨लगराज राउतराय खेलते नजर आएंगे। पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मैच के सफल आयोजन के लिए तमाम व्यवस्था की गई है। अंतरराष्ट्रीय मैच होने से पांच हजार से अधिक दर्शकों के जुटने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में नीमपुर मैदान के पास कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कमिश्नरेट पुलिस ने अहमियत दी है। इस मैच के लिए करीब 22 लाख रुपये खर्च होंगे। ऐसे में जिला खेल विभाग (ओएमसी) एवं अन्य संस्थानों ने आíथक मदद दी हैं। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड एंड विजुवली इनपैड की ओर से आयोजित यह मुकाबला दिलचस्प होने की बात क्रिकेट समीक्षक विभु शतपथी ने कही है। उनके मुताबिक हाल ही में श्रीलंका दौरे के दौरान विश्व की अव्वल टीम भारत तीन मैचों की सीरीज हार गई थी। ऐसे में मेजबान भारत को इस सीरीज में बदला लेने का अच्छा अवसर है। होम ग्राउंड का सपोर्ट भी टीम इंडिया को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी