जगतपुर पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा

व्यापारी को बंदूक दिखाकर लूट करने की घटना में जगतपुर थाना पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:18 AM (IST)
जगतपुर पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा
जगतपुर पुलिस ने डकैत गिरोह को दबोचा

जासं, कटक : व्यापारी को बंदूक दिखाकर लूट करने की घटना में जगतपुर थाना पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें जगतपुर अंधारी इलाके का कुख्यात अपराधी टूटूनी उर्फ अशोक कुमार बेहरा शामिल है। उसके अन्य सहयोगी लक्ष्मणपुर का बलिया उर्फ मनोज कुमार स्वांई, अंधारी का ही अमर उर्फ श्रीधर बेहरा, बापी उर्फ कल्पतरु साहू, राजाबगीचा का शक्ति उर्फ दिव्यजीत बारिक और अमित उर्फ अमिताभ स्वांई को पुलिस ने दबोचा है। इनके पास से एक बंदूक, 4 मैगजीन, 5 गोली, 24 हजार रुपये, एक कटारी, 3 कार, 4 मोटरसाइकिल एवं 4 मोबाइल फोन जब्त किया है।

बताया गया है कि पिछले 1 नवंबर को जगतपुर के स्टेशन बाजार में रहने वाले शत्रुघ्न साहू जमीन खरीदने के लिए जगतपुर आइबी रोड में मौजूद आदित्य सेलिब्रेशन मंडप के पास पहुंचे थे और वहां मंडप के मालिक संजय ठाकुर के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी आरोपी टूटूनी अपने पांच सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा तथा बंदूक दिखाकर शत्रुघ्न एवं संजय को धमकाते हुए रंगदारी की मांग की। रकम देने से मना करने पर आरोपितों ने उनके पास मौजूद 2 लाख रुपये छीन लिए और पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा, यह धमकी देकर वहां से फरार हो गए थे। कुछ दिनों तक चुप रहे शत्रुघ्न ने हिम्मत जुटाकर इस संदर्भ में 9 दिन बाद 10 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज करायी। इसी आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुख्यात टूटूनी को इससे पहले जगतपुर थाना पुलिस ने छह अप्रैल 2018 को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से आपराधिक कार्य शुरू कर दिया। उसके नाम पर कई अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।

chat bot
आपका साथी