कोविड अस्पताल, कटक में कोरोना से पहली मौत

कोरोना से पीड़ित होकर कोविड अस्पताल कटक में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। उनका घर गंजाम जिले में है और वह पिछले 10 दिनों से कटक के सीडीए में मौजूद अश्वनी कोविड अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:20 AM (IST)
कोविड अस्पताल, कटक में कोरोना से पहली मौत
कोविड अस्पताल, कटक में कोरोना से पहली मौत

जागरण संवाददाता, कटक : कोरोना से पीड़ित होकर कोविड अस्पताल, कटक में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है। उनका घर गंजाम जिले में है और वह पिछले 10 दिनों से कटक के सीडीए में मौजूद अश्वनी कोविड अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। यह जानकारी कटक के जिलाधीश भवानी शंकर चयनी ने दी है। अश्वनी कोविड अस्पताल में यह पहली कोरोना मौत है। अब तक इस अस्पताल से 300 से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस मौत से कोरोना मौत का आंकड़ा राज्य में 14 तक पहुंच गया है। कटक जिले से शनिवार को 15 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें से दमपड़ा 3, तिगरिया से 2, कंटापड़ा से 3, ओएसएपी बटालियन से 2, एनडीआरएफ से 1, कटक शहर से 3 और माहंगा से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस आंकड़े को मिलाकर कटक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 462 में पहुंची है। जिसमें से 313 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ओएसएपी से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले दोनों कर्मचारी हाल ही में कोलकाता से अंफान तूफान की ड्यूटी खत्म करने के पश्चात ओड़ीसा लौटने के पश्चात पहले उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। बाद में उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल में मौजूद स्वतंत्र कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था और उनका स्वाब नमूना कोरोना पॉजिटिव मिला है। ऐसे में उन्हें सीडीए में मौजूद अश्वनी कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। यह दोनों कर्मचारी ओएमपी में मौजूद ओएसएपी के बटालियन के कर्मचारी हैं जोकि एम्फन चक्रवात की ड्यूटी के लिए ओड्राफ टीम में शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी