माओवादियों ने फूंके तीन ट्रैक्टर व जेसीबी

जागरण संवाददाता, कटक : कटक जिले के माहांगा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले ही ¨हसा भड़क गई। नृतां

By Edited By: Publish:Mon, 13 Feb 2017 02:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2017 01:11 AM (IST)
माओवादियों ने फूंके तीन ट्रैक्टर व जेसीबी
माओवादियों ने फूंके तीन ट्रैक्टर व जेसीबी

जागरण संवाददाता, कटक : कटक जिले के माहांगा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले ही ¨हसा भड़क गई। नृतांग पंचायत के दो गोष्ठी के बीच पहले कहासुनी फिर मारपीट शुरू हो गई है। इससे पुलिस ने एक समिति सदस्य उम्मीदवार के साथ छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसी तरह निश्चित कोइली ब्लॉक अंतर्गत जयराम पंचायत कार्यालय में कुछ लोगों ने आग लगा देने की घटना सामने आयी है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया। इस आग में पंचायत कार्यालय के कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

जबकि बलांगीर जिले के खप्राखोल में मतदान से पहले नक्सली घटना हुई। खप्राखोल ब्लॉक कुलिआमुंडा गांव में माओवादियों ने आगजनी करने के साथ वोट वर्जन के लिए आह्वान करते हुए वहां पर पोस्टर चिपका दिया है। माओवादियों ने तीन ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को जला दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी