कार्यक्रम में दिखी परंपरा की झलक

जागरण संवाददाता, कटक : न्यू स्टीवर्ट स्कूल परिसर में अतुल्य भारत नामक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अति

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jan 2017 02:45 AM (IST)
कार्यक्रम में दिखी परंपरा की झलक

जागरण संवाददाता, कटक : न्यू स्टीवर्ट स्कूल परिसर में अतुल्य भारत नामक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्राचल राजस्व आयुक्त प्रो.डॉ.अखिल बिहारी ओता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की अध्यक्ष एम.तृप्ति रानी ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से विशप सुरेंद्र कुमार नंद, कटक डायोसिस के सीईओ विभूदत्त दास, स्कूल कमेटी के सचिव अध्यापक शोभन पंडा, श्याम सोमू¨लगम, स्वर्ण मिश्र, डॉ. तारणी प्रमाणिक, रोजालीन ग्रेस, गोलक नायक व परितोष राउत भी थे। इस दौरान कई स्टॉल भी लगाए गए थे। विचारक के तौर पर एफसी नार्थ के अध्यापक डॉ.मौसमी पटनायक, अध्यापक डॉ. गीता राय व सुनीता बेहेरा थीं। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सूबे के अलावा पश्चिम बंगाल, असम, केरल, राजस्थान, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, उत्तर प्रदेश, गुजरात व मणिपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जो कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र था। पहले दिन के कार्यक्रम में गायक अभिजीत मजूमदार ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

chat bot
आपका साथी