मानव तस्करी निरोध यूनिट बनेगी : डीजीपी

जागरण संवाददाता, कटक : राज्य पुलिस का 80वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ बक्सी बाजार स्थित रिजर्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 04:01 AM (IST)
मानव तस्करी निरोध यूनिट बनेगी : डीजीपी

जागरण संवाददाता, कटक : राज्य पुलिस का 80वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ बक्सी बाजार स्थित रिजर्व पुलिस मैदान में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक संजीव मारिक ने परेड की सलामी ली। उन्होंने इस मौके पर पुलिस विभाग की तऱफ से विशेष सफलता हासिल करने वाले 15 पुलिस कर्मचारियों, छह सेवानिवृत्त अधिकारियों व चार पुलिस अनुष्ठान को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि राज्य में पुलिस विभाग को आधुनिक ढाचे में ढाला जा रहा है। इसके लिए डीएनए, प्रोफाइलिंग यूनिट की स्थापना की गई है। उसी तरह तमाम पुलिस जिलों में मानव तस्करी निरोध यूनिट बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होने पुलिस कर्माचारियों की साहसिकता व कार्य में सफलता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र शासन व्यवस्था में पुलिस की भूमिका काफी अहम है। ऐसे में पुलिस जनता के जितने करीब होगी, उससे उतने ही अच्छे नतीजे निकलेंगे। उन्होंने समाज में महिला शिशु, विकलाग, दलित व कमजोर लोगों को न्याय प्रदान करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करने की सलाह दी। पुलिस विभाग में कई बदलाव आए हैं मगर कई जगहों पर पुलिस की भूमिका को लेकर डीजीपी ने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जाच में देरी या मामला दर्ज न करने का आरोप आने पर किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रमुख समस्या नक्सल में पुलिस को काफी सफलता मिली है मगर अब भी उसमें पूरी तरह से सफल होने की जरूरत है। डीजीपी ने कहा कि राज्य में साइवर क्राइम अपराध बढ़ रहा है। इसे काबू में करने के लिए राज्य पुलिस ठोस कदम उठा रही है। जल्द ही राज्य में एक और साइवर थाना खोला जाएगा। खेलकूद में राज्य सरकार ने पुलिस को काफी प्रोत्साहित किया है। ओलंपिक या एशियन गेम में स्वर्ण पदक लाने वाले पुलिस कर्मचारियों को सीधे तौर पर डीएसपी ओहदे पर तरक्की दी जाएगी। रजत या कांस्य पदक लाने वाले कर्मचारियों को भी उसी हिसाब से तरक्की दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी