खुर्दा में जिंदा जल गई 35 बकरियां

खुर्दा जिला अर्तगत खुर्दा ब्लॉक के दलेईपुट गांव में शनिवार की मध्यरात्रि पशुशाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:08 PM (IST)
खुर्दा में जिंदा जल गई 35 बकरियां
खुर्दा में जिंदा जल गई 35 बकरियां

जासं, भुवनेश्वर : खुर्दा जिला अर्तगत खुर्दा ब्लॉक के दलेईपुट गांव में शनिवार की मध्यरात्रि पशुशाला में आग लग जाने से करीब 35 बकरियां जिंदा जल गई। हालांकि पशुशाला में मौजूद कुछ बकरियां भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहीं। इस अग्निकांड में अंतरयामी सुबुद्धि के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। रात करीब तीन बजे सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बकरियों के साथ ही सुबुद्धि के घर की गृहस्थी समेत बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि गांव में बसे घर एक-दूसरे से काफी अंतराल पर हैं, ऐसे में आग अन्य घरों तक नहीं पहुंच पायी।

दलेईपुट गांव के सुबुद्धि अंतरयामी बकरी पालन करते हैं। उनके पशुशाला में सैकड़ों की संख्या में बकरियां थी। किस कारण से आग लगी है, यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी