महानदी पर बांध और चेकडैम बनाएगी सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार के साथ महानदी को लेकर उपजे विवाद एवं महानदी बचाओ अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 04:12 PM (IST)
महानदी पर बांध और चेकडैम बनाएगी सरकार
महानदी पर बांध और चेकडैम बनाएगी सरकार

संवादसूत्र, भुवनेश्वर : छत्तीसगढ़ सरकार के साथ महानदी को लेकर उपजे विवाद एवं महानदी बचाओ आंदोलन की तैयारी के बीच राज्य सरकार ने कई चेकडैम और बांध बनाने की योजना बनाई है। जलसंपदा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री निरंजन पूजारी ने बताया कि महानदी के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत महानदी पर 7 बांध और 22 चेकडैम बनाए जाएंगे। खईरमाल, देवगांव, कोप¨सगा, गोधनेश्वर, मणिभद्रा, सुबलया तथा मुंडली के पास बांध बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। इसी तरह महानदी के सहायक नदी और शाखा नदियों पर चेकडैम बनाने पर विचार किया जा रहा है।

वहीं, सरकार की इस घोणणा को कोरा नाटक बताते हुए भाजपा ने आरोप लगाया है कि महानदी मुद्दे पर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। भाजपा प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने कहा कि राज्य की जल संपदा का सही उपयोग करने में विफल रही बीजद सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि वर्ष 2000 में घोषित महानदी चित्रोत्पला योजना, केरांडी योजना, कुशकेला योजना आदि नदी योजना पर आज तक काम क्यों नहीं हो पा रहा है। पुरानी योजनाओं पर सरकार को क्या कहना, यह न बताकर लोगों की भावना को भड़काया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी