बेअसर रहा माओवादियों का मलकानगिरी बंद

आंध्र-ओडिशा माओवादी जोनल कमेटी की तरफ से पोलावरम एवं गुरुप्रिया ब्रिज के विर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 04:04 PM (IST)
बेअसर रहा माओवादियों का मलकानगिरी बंद
बेअसर रहा माओवादियों का मलकानगिरी बंद

भुवनेश्वर : आंध्र-ओडिशा माओवादी जोनल कमेटी की तरफ से पोलावरम एवं गुरुप्रिया ब्रिज के विरोध में आहूत मलकानगिरी बंद शुक्रवार को बेअसर रहा। महज मलकानगिरी से मोटू एवं कालीमेला तथा मलकानगिरी से चित्रकोंडा के लिए सरकारी बस सेवा प्रभावित हुई। इसके अलावा जिले के तमाम इलाके में दुकान-बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। माओवादियों के इस बंद को देखते हुए जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। माओवादियों का आरोप है कि पोलावरम प्रोजेक्ट के चलते आदिवासी अपनी जमीन खो दिए हैं। गुरुप्रिया सेतु को बनाकर सरकार उक्त इलाके में मौजूद बहुमूल्य खनिज संपदा को कंपनियों के हाथ में सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी